Header

राजभाषा एक परिचय

मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा)विभाग स्वतंत्र रूप से हिन्दी के प्रचार-प्रसार एवं विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील है । मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग अधिसूचना संख्या-1/R-02/2007-602, दिनांक-20.03.2007 के द्वारा 'राजभाषा' मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अंतर्गत आता है । यह अधिसूचना दिनांक-01.04.2007 से प्रभावी है । इसके पश्चात् ‘राजभाषा’ को निम्नलिखित कार्य आवंटित किये गयेः

राज्य सरकार की भाषा नीति का निर्धारण, कार्यान्वयन और समन्वय संबंधी कार्य। गजेटियर तथा कानून के अनुवाद कार्य सहित राजकीय साहित्य का हिन्दी अनुवाद। हिन्दी में सरकारी काम-काज प्रोत्साहित करने के लिये शब्दावली तथा मार्गदर्शक साहित्य की संरचना, संकलन और प्रकाशन। सरकारी सेवाओं में नियुक्ति, सम्पुष्टि तथा प्रोन्नति के लिये ली जाने वाली परीक्षाओं में राजभाषा हिन्दी की स्थिति का निर्धारण। सरकारी सेवकों के लिये हिन्दी प्रशिक्षण तथा परीक्षा का संचालन। सरकारी कार्यालयों में हिन्दी की प्रगति का निरीक्षण कार्य। बिहार राज्य हिन्दी प्रगति समिति तथा अन्य परामर्शदातृ समितियाँ।
  • DDMM-YYYY
    Description of Events 1 goes here.
  • DDMM-YYYY
    Description of Events 2 goes here.
  • DDMM-YYYY
    Description of Events 3 goes here.